जम्मू-कश्मीर में पशु तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 5 तस्कर गिरफ्तार
Friday, Sep 12, 2025-01:59 PM (IST)

राजौरी ( शिवम ) : राजौरी पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कंडी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले दो दिनों के दौरान पुलिस स्टेशन कंडी की टीम ने तीन अलग–अलग कार्रवाइयों में कुल 49 मवेशी तस्करी से बचाए और मौके पर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल अजीज पुत्र ग़ुलाम मोहम्मद निवासी मोहरा कोटरांका, अब्दुल ग़नी पुत्र सोबा निवासी मोहरा कोटरांका, मोहम्मद अनवर पुत्र मोहम्मद लतीफ निवासी गुंडी खवास, मोहम्मद सगीर पुत्र मोहम्मद मीन निवासी गुंडी खवास तथा शौकत हुसैन पुत्र मनीर हुसैन निवासी गुंडी खवास के रूप में हुई है।
इन मामलों में पुलिस ने पांच अलग–अलग प्राथमिकी एफआईआर नंबर 112/2025, 113/2025, 116/2025, 117/2025 और 118/2025 दर्ज की हैं, जो धारा 223 बीएनएस व 11 पीसीए एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं।
बरामद किए गए मवेशियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी मामलों की जांच जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here