Poonch: नाके पर पुलिस के हाथ लगी सफलता, नशा तस्कर गिरफ्तार

Thursday, Sep 18, 2025-03:37 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत, पुंछ पुलिस ने गुरसाई थाना क्षेत्र में एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित पदार्थ के साथ गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। फंबरनार और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी के दौरान, गुरसाई थाना क्षेत्र के एक पुलिस दल ने गुरसाई नाले से जेडब्ल्यूजी की ओर जा रहे एक व्यक्ति को रोका। नाकाबंदी दल को देखते ही, उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने उसे तुरंत पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 2.61 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान सौरव शर्मा पुत्र लेफ्टिनेंट सुभाष चंद्र निवासी गोहलाद, तहसील मेंढर के रूप में हुई है। इस संबंध में गुरसाई पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 64/2025, धारा 8/21/22/25 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News