जम्मू कश्मीर में वन विभाग की कड़ी कार्रवाई, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

Friday, May 16, 2025-03:22 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश) : खैर माफिया की जड़ों पर वन विभाग ने बड़ा प्रहार किया है। जसरोटा फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत बनियाडी क्षेत्र में वन विभाग और फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स की संयुक्त टीम ने तड़के एक जबरदस्त कार्रवाई करते हुए खैर तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में खैर तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी, जो अब रंग ला रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने बनियाडी इलाके में नाका लगाया और एक टाटा 207 वाहन (जेके08एल-3936) को संदेह के आधार पर रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 20 क्विंटल प्रतिबंधित खैर की लकड़ी भरी हुई मिली। टीम ने लकड़ी जब्त कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

रेंजर मोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खैर की लकड़ी बिना किसी वैध परमिट के ले जाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी गंभीरता के साथ इस अवैध कारोबार पर नजर रखे हुए है और माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में खैर की तस्करी पकड़ी गई हो। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जंगलात और निजी जमीनों से खैर के पेड़ चोरी हुए हैं, लेकिन अभी तक उन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई या बरामदगी नहीं हो पाई थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि खैर माफिया अभी भी पूरी तरह सक्रिय है और संगठित गिरोह बनाकर जंगलों को लूटने का सिलसिला जारी रखे हुए है।

वन विभाग की इस कार्रवाई ने न सिर्फ बड़ी तस्करी को रोका है, बल्कि यह एक सख्त संदेश भी दिया है कि खैर माफिया की अब खैर नहीं। फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स और स्थानीय वन कर्मियों की तत्परता ने साबित कर दिया कि कानून की पकड़ से अब कोई तस्कर नहीं बच पाएगा।

वन विभाग अब फरार चालक और पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी सूरत में खैर माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News