Srinagar: आतंकी घटनाओं के बीच कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े प्रबंध
Sunday, Nov 03, 2024-07:40 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर : मध्य कश्मीर में गत 3 दिनों के दौरान लगातार हुई आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शुक्रवार देर सायं बड़गाम जिले में हुए हमले में 2 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए थे। शनिवार को पुराने श्रीनगर शहर के खानयार क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। रविवार को श्रीनगर की संडे मार्केट में ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल होने की खबर सामने आई है।
हाल ही में हिंसा की घटनाओं में हुई वृद्धि ने प्रशासन को सतर्कता बढ़ाने, अतिरिक्त बलों की तैनाती एवं किसी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए सुरक्षा तंत्र को चाक-चौबंद करने हेतु जांच चौकियां स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है।
ये भी पढे़ंः J-K Top-5: Srinagar में आतंकी हमला, तो वहीं Train यात्रियों के लिए खुशखबरी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
इसी सिलसिले में पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा श्रीनगर शहर समेत मध्य कश्मीर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए नाकों पर वाहनों की आवाजायी पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी वाहन पर संदेह होने की स्थिति में सुरक्षाबलों द्वारा उसकी गहन तलाशी लेने के उपरांत ही उसे आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि खानयार क्षेत्र में गत लंबे समय के बाद हुई पहली मुठभेड़ ने श्रीनगर में तनाव बढ़ा दिया है जिसके चलते सुरक्षा एजैंसियों द्वारा हर स्तर पर एहतियात बरती जा रही है। अधिकारियों ने विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में आवाजाही पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिए हैं और वाहनों की गहन जांच करने के लिए कई चौकियां स्थापित की हैं।
आज श्रीनगर के रविवार के बाजार या साप्ताहिक पिस्सू बाजार में भारी भीड़ देखी जाती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग सर्दियों की खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं। इस बीच, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः J&K में चुना गया BJP विधायक दल का नेता, Chugh ने दी बधाई
जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) अन्य कई केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवान अलर्ट पर हैं और अधिक यातायात वाले क्षेत्रों और प्रमुख प्रतिष्ठानों की निगरानी के लिए विशेष इकाइयां गठित की जा रही हैं। अधिकारियों द्वारा आम लोगों से सुरक्षा उपायों में सहयोग करने के अलावा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम सुरक्षा चौकी पर देने की अपील की जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना था कि सुरक्षा बल सतर्क हैं तथा घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शांति का वातावरण कायम रखने के लिए किसी भी तरह के खतरे को रोकने के में पूर्ण रूप से सक्षम है। उनका कहना था कि सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है तथा पूरी तरह से ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विध्वंसकारी तत्वों से निपटने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं जिसमें मानव खुफिया तंत्र को भी मजबूत किया गया है तथा चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here