श्रीनगर ग्रेनेड Blast: घायल नगरिकों की संख्या आई सामने, हालचाल पूछने पहुंचे IGP

Sunday, Nov 03, 2024-04:53 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ): श्रीनगर की संडे मार्केट में ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम दस लोग घायल होने की खबर सामने आई है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ धमाके जैसी आवाज सुनी गई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीआरसी क्रॉसिंग पर कुछ धमाके जैसी आवाज सुनी गई, जिससे कई नागरिक घायल हो गए। एसएमएचएस के अस्पताल अधिकारियों ने पुष्टि की कि दस घायलों को वहां लाया गया और सभी की हालत स्थिर है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद

 घायलों की पहचान 17 वर्षीय बेटी मिस्बा बेटी मोहम्मद अमीन तंत्री निवासी नौगाम , नूरबाग के 17 वर्षीय अजान कालू पुत्र जावेद अहमद, कलूसा बांदीपोरा के 50 वर्षीय हबीबुल्लाह राथर, अमशीपोरा शोपियां के 21 वर्षीय अल्ताफ अहमद, खानियार के 16 वर्षीय फैजल अहमद, पट्टन के उमर फारूक के रूप में हुई है। वहीं पंपोर के 20 वर्षीय फैजान मुश्ताक, चेकपोरा कलां नौगाम के 19 वर्षीय जाहिद, छत्ताबल के 55 वर्षीय गुलाम मुहम्मद सोफी और नैदखाई सुंबल की 45 वर्षीय सुमैया जान शामिल हैं।

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  Breaking News: सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर BJP के प्रदेश अध्यक्ष, Ravinder Raina को मिली ये जिम्मेदारी

 रविवार के बाजार या साप्ताहिक पिस्सू बाजार में भारी भीड़ देखी जाती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग सर्दियों की खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं। इस बीच, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू कर दी है। जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News