Srinagar को मिला ‘विश्व शिल्प नगरी’ का Certificate, LG सिन्हा ने दी बधाई
Wednesday, Jul 31, 2024-08:10 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विश्व शिल्प नगरी की मान्यता का जश्न मनाया और श्रीनगर के लोगों को इस प्रतिष्ठित दिन के लिए हार्दिक बधाई दी, जब विश्व शिल्प परिषद ने प्राचीन शहर श्रीनगर को यह खिताब दिया। सिन्हा ने कहा कि सरकार कला और शिल्प के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर की कला और शिल्प को बढ़ाने और सशक्त बनाने के लिए संबंधित विभागों के साथ सैंकड़ों लोगों को पंजीकृत भी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Ladakh में तापमान वृद्धि खतरनाक, मौसम विभाग ने दी ग्लेशियर पिघलने की चेतावनी
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जम्मू और कश्मीर वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल (डब्ल्यूसीसी) द्वारा श्रीनगर को 'वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी' प्रमाणपत्र से सम्मानित होते देखना एक वास्तविक खुशी है। अपनी अमूल्य सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत के लिए मशहूर प्राचीन शहर के लिए यह एक बड़ा सम्मान है। प्रमाणपत्र पुरस्कार समारोह में डब्ल्यूसीसी अध्यक्ष साद हानी अल-कादौमी और परिषद की अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल हुईं। यह सम्मान पाने वाला श्रीनगर भारत का चौथा शहर है जो जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प और हस्तशिल्प को संरक्षित और बढ़ावा देने में काफी मदद करेगा।
ये भी पढ़ें: Katra Breaking: शिवखोड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, प्रशासन दे रहा ये सुविधाएं