J&K : ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, SPO सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Friday, Jan 17, 2025-08:48 PM (IST)

जम्मू (तनवीर) : ड्रग तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक डीपीएल पुंछ में तैनात SPO है जिससे मीरां साहिब के बालोल ब्रिज, रिंग रोड के पास 12 ग्राम हेरोइन जैसी सामग्री (चिट्टा) बरामद किया है। 

मीरां साहिब पुलिस स्टेशन की टीम ने एक वाहन को सैमबा से अखनूर की ओर जाते हुए रोका। पुलिस को देख कर संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इरफान हुसैन (SPO, जो DPL पुंछ में तैनात हैं) पिता मत्तलूब हुसैन, निवासी गालुता, तहसील मेंढर तथा दूसरा आरोपी सज्जाद हुसैन शाह, पिता सरफराज हुसैन शाह, निवासी पोठा सुंरकोट, जिला पुंछ के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी लेने पर 12 ग्राम हेरोइन जैसी सामग्री बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। जम्मू पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशीली पदार्थों के खिलाफ इस लड़ाई में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने में मदद करें। ऐसे मामलों में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले सूचनाकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News