नहीं थम रहा आग लगने का सिलसिला, अब जल रहा यह जंगल

Saturday, Apr 05, 2025-01:00 PM (IST)

सोपोर(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित सोपोर के रामपोरा राजपोरा में कंडी वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 25 में भीषण आग लग गई। आग लगने से वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir News : इस सड़क के बंद होने से लोगों का हुआ बुरा हाल

आग लगने की सूचना मिलने पर वन सुरक्षाबल के कर्मियों के साथ-साथ अग्निशमन और आपातकालीन विभाग की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। ये टीमें आग को और फैलने से रोकने और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए आग को रोकने और बुझाने के प्रयासों में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ेंः आतंकियों द्वारा बंधक बनाए परिवार का बयान आया सामने, खबर पढ़ खड़े हो जाएंगे रौंगटे

स्थानीय निवासियों ने आग के तेजी से फैलने और क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता पर इसके संभावित प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है। घनी वनस्पति और शुष्क परिस्थितियों ने आग की तीव्रता और तेजी से फैलने में योगदान दिया है। यह घटना रामपोरा राजपोरा क्षेत्र में जंगल में आग लगने की आवर्ती समस्या को रेखांकित करती है।

यह भी पढ़ेंः BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश

उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में कम्पार्टमेंट 30, 33, 35 और 38 में भी इसी तरह की आग लगी है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र को काफी नुकसान हुआ है। बार-बार होने वाली ये घटनाएं क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए बेहतर वन प्रबंधन और आग की रोकथाम रणनीतियों की तत्काल आवश्यकता को उजागर करती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News