रामबन में ढह गया ये Bridge, नेशनल हाईवे से टूटा सम्पर्क...मची अफरा-तफरी
Thursday, Sep 04, 2025-01:50 PM (IST)

रामबन (बिलाल बानी) : रामबन से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। भारी बारिश के बीच गूल रामबन रोड पर सोहर नाले की रिटेनिंग वॉल पर बना सोहर पुल ढह गया। इस पुल के ढहने से रामबन जिले के लगभग 1 लाख लोगों का जिला मुख्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क टूट गया।
आपको बता दें कि, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण राजमार्ग के कई हिस्सों पर मलबा व पत्थर गिर जाने से यातायात पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। जिला प्रशासन और एनएचएआई की टीमें युद्धस्तर पर निकासी व मरम्मत का कार्य कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि लगातार काम जारी है ताकि राजमार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here