जम्मू में तस्करी पर नहीं लग रही लगाम, खैर लकड़ी से भरा वाहन जब्त

Saturday, Jan 31, 2026-07:47 PM (IST)

कठुआ (राकेश): जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद खैर लकड़ी की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। ताज़ा मामले में शनिवार देर रात लखनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने खैर की लकड़ी से लदी एक महिंद्रा पिकअप को जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में लखनपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पिकअप वाहन संख्या JK08M-6241 को रोका। जांच के दौरान वाहन में खैर की लकड़ी भरी हुई पाई गई, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी (SHO) इंस्पेक्टर तारिक अहमद के नेतृत्व में तथा पीएसआई रॉबिन शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस टीम ने कर्रोह की ओर से लखनपुर की तरफ आ रहे वाहन को जांच के लिए रोका।

पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम राजिंदर सिंह, पुत्र मेजर सिंह, निवासी धनोड़, तहसील व जिला कठुआ बताया। वाहन की तलाशी लेने पर चालक खैर की लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। चूंकि मामला वन विभाग से संबंधित है, इसलिए जब्त वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News