सालों से बंद घर खोलने पर लोगों के उड़ गए होश, मौके पर पहुंची पुलिस
Sunday, Aug 11, 2024-05:20 PM (IST)
जम्मू: जानीपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में बसंत नगर जानीपुर में वर्षों से बंद घर से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है। इस संदर्भ में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की। यह घर अनुज आनंद निवासी रूप नगर का है।
यह भी पढ़ें : जम्मू पुलिस का Interstate Smuggler पर Action, बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना
सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों से घर खाली था व दरवाजे बंद थे। शनिवार को घर के भीतर कंकाल होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल के शवगृह में शिफ्ट कर दिया है। मृतक की आयु लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।