Singham-3 : बॉलीवुड फिल्म 'सिंघम-3' से रिवील हुआ अजय देवगन का रोल, सेट से फोटो वायरल

5/24/2024 3:50:58 PM

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : प्रसिद्ध बॉलीवुड डायरैक्टर रोहित शैटी  की सिंघम-3 की शूटिंग जम्मू-कश्मीर में चल रही है। आज की शूटिंग दौरान रोहित शेट्टी ने बाजीराव सिंघम की एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें अजय देवगन फौजियों के बीच टशन दिखाते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने शूटिंग में मदद करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की तारीफ की है व उनका धन्यावाद किया है। अजय अपने कश्मीर शूटिंग के दौरान राइफल, बैटल टैंक और कमांडो के साथ पोज देते हुए नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें ः उत्तरी कश्मीर की गुरेज घाटी में स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने 9 सेकंड के वीडियो में कश्मीर में अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर सरकार के अटूट सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों के निर्बाध सहयोग की प्रशंसा की, जिसने घाटी में सफल और मनोरम शूटिंग में योगदान दिया।

अजय देवगन ने जम्मू-कश्मीर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, 'थैंक्यू सो मच कश्मीर फिल्म अथॉरिटी... शूटिंग के दौरान हमारी इतनी मदद करने के लिए बहुत सुंदर जगह है ये मैं उम्मीद करता हूं की यहां आता रहूं... थैंक्यू।'
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News