J&K: SIA को नारको-टेरर केस में बड़ी सफलता, मुख्य हैंडलर गिरफ्तार
Saturday, Nov 01, 2025-03:57 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) कश्मीर ने नारको-टेरर केस में बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने श्रीनगर के बेमिना इलाके से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बशारत अली, पुत्र मोहम्मद सदीक, निवासी ताड़ कर्नाह, कपवाड़ा के रूप में हुई है। बशारत पिछले तीन वर्षों से FIR नंबर 19/2022 के मामले में फरार था।
SIA के अनुसार, यह मामला पाकिस्तान प्रायोजित नारको-टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है, जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) संगठन से संबंध रखता है। यह मॉड्यूल कर्नाह सेक्टर के ज़रिए नशे और हथियारों की तस्करी में शामिल था। एजेंसी ने बताया कि नशे की कमाई से प्राप्त धनराशि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। बशारत इस मामले में चौथा फरार आरोपी है, जिसे अब गिरफ्तार किया गया है।
SIA का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से इस पूरे नेटवर्क के कई और राज़ और कड़ियां उजागर हो सकती हैं। एजेंसी ने यह भी बताया कि इस वर्ष SIA कश्मीर ने नारको-टेररिज्म के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए हैं, जिनमें आतंकवादी संगठनों के कई प्रमुख सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
