कुपवाड़ा : DDC सदस्य खुर्शीद अहमद डार को कारण बताओ Notice जारी
Friday, Apr 19, 2024-03:29 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : डीडीसी सदस्य मावर कुपवाड़ा खुर्शीद अहमद डार पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। जिस वजह से उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी हुआ है। आरोप यह है कि उन्होंने बिना किसी अधिकार के सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन करके मरतगाम में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का ये National Highway हुआ बंद, बड़े-बड़े पत्थरों ने रोका रास्ता
जानकारी के अनुसार उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, कुपवाड़ा से उचित कानूनी अनुमति लिए बिना ही कुपवाड़ा के मरतगाम हंदवाड़ा में एक सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन किया। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी कुपवाड़ा ने उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन्हें नोटिस जारी किया है। खुर्शीद अहमद डार को कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के मानदंडों का उल्लंघन करने के कारणों की व्याख्या करें और दो दिनों के भीतर ऐसे समारोह पर हुए खर्चे का विवरण प्रस्तुत करें, ऐसा न करने पर मामला मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर को भेज दिया जाएगा।