Jammu के झिड़ी मेले में दुकानदारों का रोष, प्रशासन से की सुधार की मांग
Thursday, Nov 06, 2025-03:08 PM (IST)
जम्मू ( रोशनी ) : जम्मू कश्मीर के सम्भाग जम्मू में झिड़ी मेला शुरू हुए अब 3 दिन हो गए हैं। 4 नवंबर को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया था। मेले में प्रशासन द्वारा कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। प्रशासन द्वारा दावे किए जा रहे हैं कि श्रद्धालुओं और दुकानदारों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन इसी बीच कुछ दुकानदारों के बयान सामने आए जिससे पता चल रहा है कि व्यवस्था में कहीं न कहीं कमी है।


जानकारी के अनुसार जब कई दुकानदारों से 'पंजाब केसरी' की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मेले में सुविधाओं की कमी के चलते वे काफी परेशान हैं। 'पंजाब केसरी' से बातचीत करते हुए दुकानदारों ने बताया कि उन्हें कई तरह की परेशानी आ रही है। एक दुकानदार ने बातचीत के दौरान बताया कि स्टाल लगाने के लिए बकायदा उनसे किराया लिया गया है लेकिन उन्हें बदले में कोई वाटरप्रूफ टैंट का तिरपाल आदि की कोई सुविधा नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि बीते दिन हुई बारिश से स्टॉल पर रखे सभी कपड़े खराब हो गए हैं। बारिश में कई दुकानदारों का सामान खराब हुआ है। कुछ दुकानदारों ने तो खुद से चादरे डाल कर छत बनाई है तो कई खुले आसमान के नीचे स्टॉल लगाने के लिए मजबूर हैं।
दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि जैसे कि मेला अभी 7 दिन और चलेगा तो उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान किए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
