बेशर्म मां-बाप ! नवजात को अस्पताल के बाहर इस हाल में छोड़ भागे

Monday, Dec 02, 2024-01:42 PM (IST)

राजौरी : जिला राजौरी के सरकारी मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल (जी.एम.सी.) के मुख्य गेट के पास रविवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः  Good News: रेलवे ने शुरू की 13 स्पेशल ट्रेनें, पंजाब व जम्मू वासियों को भी होगा फायदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नवजात शिशु समय से पहले जन्मा प्रतीत हो रहा है। शव को प्राथमिक जांच के लिए जी.एम.सी. अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः  युवक को बेहोश कर युवती ने कर दिया कांड, फिर किया वह जो सोचा न था

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। घटना ने न केवल प्रशासन, बल्कि समाज के सभी वर्गों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News