Jammu Kashmir : इस जिले में तैनात किए गए सुरक्षाबल, जानें क्या है मामला
Saturday, Jan 11, 2025-12:10 PM (IST)
कुलगाम(मीर आफताब): आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। एस.एस.पी. कुलगाम, साहिल सारंगल (आई.पी.एस.) की देखरेख में एस.एच.ओ. कुंड और उनकी टीम ने क्षेत्र में कई चेकप्वाइंट स्थापित किए हैं और तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः J&K : लोगों के लिए अहम खबर, कई दिन बंद रहेगा यह National Highway
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी नौबुघ (कुंड), वाल्टैंगो, क्रालू, रजलू, वारिपोरा कुंड और निगीन पोरा में वाहनों की जांच कर रहे हैं ताकि पूरी निगरानी सुनिश्चित की जा सके। किसी भी संभावित खतरे की निगरानी और रोकथाम के लिए सुरक्षा दल प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ेंः J&K : पति का भयानक रूप, पहले की पत्नी की हत्या और फिर... Video देख दहल जाएगा दिल
एक अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि एस.एस.पी. कुलगाम के निर्देशों के तहत कुलगाम पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले तलाशी तेज कर दी है। पिछले कुछ दिनों में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपायों के तहत विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई है। बता दें कि कुलगाम जिला मुख्यालय में 26 जनवरी को मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Srinagar Breaking : इस इलाके से मिला गला कटा शव, फैली सनसनी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here