Jammu Kashmir में सुरक्षा बलों ने चलाई गोलियां, Search Operation शुरू

Thursday, Dec 05, 2024-06:59 PM (IST)

पुंछ (धनुज) : भारत-पाक नियंत्रण रेखा (LOC) पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र बग्यालदरा में वीरवार को संदिग्ध हल-चल के बाद भारतीय सेना के जवानों द्वारा कई राउंड गोलीबारी की गई। उसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान भी चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चौकस सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्ध हल-चल देखी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की। जबकि क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर बुलाकर आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। 

ये भी पढ़ेंः   J&K Weather: कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इतने तापमान के साथ सबसे ठंडी रात दर्ज

गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैदी बरत रहे हैं। गत दिवस सूरनकोट में आतंकियों द्वारा सेना की चौकी पर हथगोले फैंके थे। उसके बाद से ही जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः  Pakistan की नई चाल, आतंकियों को ये Special Training दे बना रहा हमलों की योजना

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News