इस Railway Station पर मच गया हड़कंप, पहुंची Security Forces

Thursday, Mar 06, 2025-02:26 PM (IST)

कुलगाम(मीर आफताब): कुलगाम पुलिस ने सेना, सी.ए.पी.एफ., आर.पी.एफ., अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के साथ मिलकर आज सुबह अनंतनाग के वानपोह रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र और गंभीर परिस्थितियों से निपटने में तत्परता का मूल्यांकन करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

यह भी पढ़ेंः Budget Session : ‘आप’ MLA ने PM Modi और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, भड़के BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा

यह मॉक ड्रिल किसी भी अप्रिय घटना खासकर आतंकी प्रकृति की घटना, पर त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया के साथ तुरंत प्रतिक्रिया करने के लिए फील्ड बलों को तैयार करने और सुरक्षा प्रतिक्रिया समय, समन्वय और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए आयोजित की गई थी। इस अभ्यास का उद्देश्य सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना और प्रतिक्रिया तंत्र को सुव्यवस्थित करना भी था।

यह भी पढ़ेंः लोगों के लिए Good News, इस तारीख तक बन जाएगी Jammu Kashmir की Main Tunnel

कुलगाम पुलिस, सी.ए.पी.एफ., आर.पी.एफ., अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के विशेषज्ञ अधिकारियों की एक टीम ने उक्त अभ्यास में भाग लिया। मॉक ड्रिल का आयोजन डी.आई.जी. एस.के.आर. अनंतनाग श्री जाविद इकबाल मट्टू-आई.पी.एस. और एस.एस.पी. कुलगाम श्री साहिल सारंगल-आई.पी.एस. की देखरेख में किया गया, जिन्होंने आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने में उपस्थित सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News