सुबह-सुबह रेलवे स्टेशन पहुंची पुलिस और CRPF, जानें क्या है मामला

Saturday, Feb 22, 2025-11:24 AM (IST)

अनंतनाग(मीर आफताब): सुरक्षा तैयारियों को बढ़ाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय पहल में अनंतनाग पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के साथ मिलकर आज बिजबेहरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

यह भी पढ़ेंः Jammu पुलिस का बड़ा Action, बीच रास्ते रोका नशा तस्कर और फिर...

इस अभ्यास में संभावित सुरक्षा खतरों सहित असली जिंदगी में होने वाली आपातकालीन स्थितियों की नकल की गई, ताकि सुरक्षाबलों की प्रतिक्रिया और तालमेल का आकलन किया जा सके। इसका उद्देश्य मौजूदा सुरक्षा ढांचे को मजबूत करना और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के लिए बिना किसी बाधा के इंटर-एजेंसी सहयोग सुनिश्चित करना था।

यह भी पढ़ेंः हुर्रियत प्रमुख Mirwaiz को लेकर बड़ी खबर, केंद्र सरकार ने लिया यह फैसला

एस.ओ.जी. अनंतनाग और सी.आर.पी.एफ. के कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की प्रक्रियाओं, भीड़ प्रबंधन और संकट समाधान सहित तुरंत और कुशल रिस्पांस मैकेनिजम का प्रदर्शन किया। ड्रिल में आपात स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए एडवांस्ड उपकरण और फुर्तीला दृष्टिकोण भी शामिल किए गए।

यह भी पढ़ेंः इन लोगों के बंद हो रहे हैं Aadhar Card, जानिए कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल

इस कार्यक्रम में डी.आई.जी. एस.के.आर. श्री जाविद इकबाल मट्टू, डी.आई.जी. सी.आर.पी.एफ. श्री के.एस. देसवाल, एस.एस.पी. अनंतनाग डॉ. जी.वी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप चक्रवर्ती, एस.पी. ओ.पी.एस. अनंतनाग श्री फुरकान कादिर, एस.पी. मुख्यालय अनंतनाग श्री सज्जाद अहमद तथा पुलिस और सी.आर.पी.एफ. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News