क्या आपकी भी ट्रेन होती है Cancel ? Railway का यह APP बताएगा सारी जानकारी

Thursday, Feb 20, 2025-04:10 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  क्या आप की ट्रेन भी कैंसिल हो जाती है, तो आप को बता दें कि भारतीय रेल जल्द ही अपना नया 'सुपर ऐप' लॉन्च करने जा रहा है, जो यात्रियों के लिए एक वन-स्टॉप समाधान बनेगा। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता रेल सेवा से संबंधित सभी जानकारियों को एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें विभिन्न वेबसाइटों या ऐप्स पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

भारत में हजारों ट्रेनें प्रतिदिन यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा रही हैं। ट्रेन की लेट होने, रूट डायवर्ट होने या कैंसिल होने जैसी समस्याएं यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। ऐसे में भारतीय रेल ने NTES (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) नाम का एक ऐप विकसित किया है, जो ट्रेन की स्थिति से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। 

ये भी पढ़ेंः   Jammu में गहराया पानी का संकट... इस तरह होगी पानी की सप्लाई

इस ऐप के जरिए यात्री ट्रेन के कैंसिल होने, रूट डायवर्ट होने, शॉर्ट टर्मिनेशन और रनिंग स्टेशनों की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं। NTES ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, NTES की वेबसाइट पर भी ये सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News