J&K: आतंकी नेटवर्क पर सुरक्षा एजेंसियों का शिकंजा, हथियार और लाखों का कैश बरामद

Thursday, Jan 01, 2026-05:31 PM (IST)

गंदेरबल (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गंदेरबल पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ मिलकर एक बड़े ऑपरेशन में दो आतंक सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और ₹8,40,500 नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गुंडरहमान ब्रिज के पास नाका चेकिंग के दौरान की गई। JK15B-7309 नंबर के लोड कैरियर को रोककर पूरी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से यह सामान बरामद हुआ:

  1. चाइनीज़ पिस्टल: 01
  2. पिस्टल मैगज़ीन: 01
  3. पिस्टल राउंड: 04
  4. हैंड ग्रेनेड: 02
  5. नकद: ₹8,40,500

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलाम नबी मीर (पुत्र मोहम्मद सुभान मीर), निवासी हाजिन, जिला बांदीपोरा, और शबनम नज़ीर (पुत्री नज़ीर अहमद गनी), निवासी शालबुघ, जिला गंदेरबल के रूप में की है।

गंदेरबल पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ अनलॉफ़ुल एक्टिविटीज़ (प्रिवेंशन) एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद हथियार, गोला-बारूद और नकद के स्रोत, मकसद और संभावित लिंक का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News