Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों ने इन रास्तों को किया सील, जानें क्या है मामला
Tuesday, Jul 23, 2024-03:55 PM (IST)
राजौरी(शिवम बक्शी): सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जिला राजौरी के गुंडा खवास क्षेत्र में अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया। यहां सोमवार को आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में एक जवान और एक ग्राम रक्षा गार्ड घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी जाने वालों को अब नहीं होगी ऑक्सीजन में दिक्कत! श्राइन बोर्ड ने शुरू की नई पहल
शौर्य चक्कर से सम्मानित ग्राम रक्षा गार्ड परषोत्तम कुमार के घर के पास पहुंचने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई थी जिसमें एक जवान और एक ग्राम रक्षा गार्ड घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सभी निकास मार्गों को सील कर दिया गया है। रोशनी लगाने जैसे अतिरिक्त उपाय भी किए गए हैं लेकिन घना कोहरा और बारिश के कारण सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : आसमानी बिजली का कहर, इस इलाके में मचाई तबाही
सोमवार को शुरू किया गया तलाशी अभियान पूरी रात भारी बारिश के चलते जारी रहा तथा मंगलवार को भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार तलाशी प्रयासों को बढ़ाने के लिए अन्य संसाधन तैनात किए गए हैं, हालांकि इस स्तर पर आतंकवादियों के भागने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।