Firing के बाद पुंछ में High Alert पर जवान, चप्पे-चप्पे पर इस तरह रख रहे नजर

Tuesday, Apr 15, 2025-01:36 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): सोमवार रात को पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के लसाना क्षेत्र में आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुबह होते ही सुरक्षाबलों द्वारा तालाशी अभियान को ओर तेज करते हुए आसपास के इलाकों की भी घेराबंदी की। साथ ही अन्य इलाकों में भी आतंकी धरपकड़ हेतु अभियान तेज़ किया।

यह भी पढ़ेंः आज से शुरु हुई Amarnath Yatra की Registration, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें सारी जानकारी

वहीं मंगलवार को पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। इस दौरान खुद आला अधिकारी मोर्चा संभाले आतंकियों की धरपकड़ हेतु अभियान चला रहे हैं। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों द्वारा विशेष तालाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की गहन तालाशी के बाद ही उसे एंट्री अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ेंः Kashmir को Katra से जोड़ने से पहले ही भारतीय रेलवे को हुआ बड़ा फायदा, जानें क्या

गौरतलब है कि सोमवार रात को लसाना क्षेत्र में तालाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें सेना का जवान घायल हुआ था। इसके बाद से ही क्षेत्र में बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः देश की सबसे लंबी टनल से होकर गुजरेगी ट्रेन, Kashmir से Vaishno Devi तक का सफर रहेगा यादगार

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News