जम्मू-कश्मीर में बदला Schools का समय, शिक्षा निदेशक ने दिए Orders
Monday, Mar 31, 2025-06:55 PM (IST)

श्रीनगर : स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (डीएसईके) ने शनिवार को कश्मीर के सभी स्कूलों के लिए नए समय का ऐलान किया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगा। समय में बदलाव इसलिए किया गया है कि शिक्षण प्रक्रिया को और भी प्रभावी बनाया जा सके। सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे नए समय का पालन करें और विद्यार्थियों को इसकी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।
श्रीनगर नगर निगम के भीतर: सभी सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।
श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में नगर निगम के बाहर: स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगा।
डीएसईके ने बताया कि सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा। अगर कोई स्कूल इस नियम को तोड़ता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें ः J&K : अब... महिलाओं का सफर होगा आसान, कल से शुरू हो रही यह सुविधा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here