जवानों की कलाइयों पर राखी बांध स्कूली छात्राओं ने मांगा देश की सुरक्षा का वचन

Sunday, Aug 18, 2024-02:29 PM (IST)

अखनूर: जम्मू-कश्मीर के अखनूर बॉर्डर के पास स्कूली छात्राओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी। छात्राओं ने न सिर्फ जवानों की कलाइयों पर राखी सजाई, बल्कि उन्हें टीका भी लगाया और मिठाई भी खिलाई। पिछले साल 30 अगस्त को इसी तरह राखी मनाई गई थी, जब स्कूली छात्राओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी थी और उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया था। जिसके बाद जवानों ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनकी रक्षा करेंगे। 

ये भी पढ़ेंः 'DPAP' के बाद अब इस पार्टी को लगा झटका, वरिष्ठ नेता ने टिकट के जुगाड़ में बदला पाला

रक्षाबंधन का त्योहार जिसे आमतौर पर राखी के नाम से जाना जाता है, इस साल राखी सोमवार 19 अगस्त को मनाई जाएगी। यह एक हिंदू त्योहार है जो भाइयों और बहनों के बीच प्यार और बंधन को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों को प्यार और देखभाल के प्रतीक के रूप में उपहार देते हैं। राखी सुरक्षा की भावना का प्रतीक है। राखी पर भाई अपनी बहनों को किसी भी नुकसान से बचाने का वादा करते हैं। राखी एक ऐसा त्यौहार है जिसकी जड़ें भारतीय संस्कृति में गहरी हैं और यह सदियों से मनाया जाता रहा है।

ये भी पढ़ेंः हथियार लाइसैंस घोटाला: खंडपीठ ने यू.टी. प्रशासन को लगाई फटकार, टिप्पणी में कही बड़ी बात


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News