Samba: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे इस गांव के लोग, तालाब के पानी से कर रहे गुजारा

Sunday, May 19, 2024-03:56 PM (IST)

साम्बा (अजय): जिला साम्बा के नड ब्लॉक की पहाड़ी पंचायत पापड़ में लोगों को पानी के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आलम यह है कि लोगों को तीन दिन बाद पानी की सप्लाई मिलती है और उस दौरान भी सिर्फ पांच मिनट के लिए ही पानी की सप्लाई आ रही है, जिससे मजबूर होकर लोग अब गंदे तालाब से पानी लेकर अपना गुजारा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जल शक्ति विभाग बड़े-बड़े दावे करके जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके नए ढांचा तैयार कर रहा है, लेकिन इन जरूरतमंद के गांवों में तो पानी के लिए लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: राजौरी में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों ने घर से किया मतदान

ज्यादातर घरों के लोग पानी के लगातार बिल भी दें रहे हैं और विभाग के लोगों ने उनसे यह कहा था कि बिल देने के बाद लगतार पानी मिलेगा, परंतु लोग या तो मजबूर होकर तालाब से पानी ला रहे हैं तो कुछ लोग पैसे खर्च करके पानी के टैंकर से गुजारा कर रहे हैं। पापड़ में यह स्थिति हर घर में है और लोग पानी की टंकियां खाली ही दिख रही हैं। वहीं लोगों में गुस्सा इस कदर दिखा है कि लोगों ने जल शक्ति विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपनी भड़ास निकाली है।

ये भी पढ़ेंः Baramulla और Ladakh में थमा चुनाव का शोर, 20 मई को होगा मतदान

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News