Samba News: इंटरनेशनल बार्डर पर सुरक्षा बल सतर्क, कई घंटे चला Search Operation
Saturday, May 04, 2024-03:56 PM (IST)

सांबा: जम्मू के सांबा सैक्टर के भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयास के बाद सीमा क्षेत्र में करीब कई घंटे तलाशी अभियान चलाया।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: किश्तवाड़ के दर्बशाला में भीषण आग, धू-धूकर जला आशियाना
ये भी पढ़ेंः Breaking News: ताजा बर्फबारी के बाद बांदीपोरा-गुरेज मार्ग यातायात के लिए बंद
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान तड़के चलियारी, चचवाल, खोरा, मंगू चक, चक दुलामा इलाकों में चला। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान किसी भी तरह की भूमिगत सुरंग या ड्रोन से गिराई गई संदिग्ध सामग्री का पता लगाने के लिए पड़ताल की गई, मगर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कि वीरवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सांबा के रीगाल सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। बीएसएफ की सांबा जिला के रीगाल पोस्ट के ठीक सामने पाकिस्तान की चक भूरा पोस्ट से घुसपैठ करवाने के लिए क्षेत्र से एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में की गई तारबंदी तक पहुंचने की कोशिश करने लगा। सीमा पर मुस्तैद जवानों ने उसे रोकने के लिए चेतावनी दी पर वह नहीं रुका। जवानों ने फायरिंग कर उसे वहीं पर ढेर कर दिया। इसको लेकर बीएसएफ के साथ पुलिस की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों को खंगाला जा रहा है। इससे पहले बसंतर नदी के आसपास के क्षेत्रों को खंगाला गया था।