जिला Samba में Crime branch की रेड... कई घंटे चली कार्रवाई
Saturday, Apr 19, 2025-02:06 PM (IST)

सांबा (अजय सिंह): जिला सांबा के बड़ी ब्राह्मणा में Crime branch की टीम ने धयानसर इलाके के एक घर में छापेमारी की। यह कार्रवाई कई घंटे तक चली, जिसमें टीम ने घर के अंदर से कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं ताकि आगे की जांच की जा सके। जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी तरसेम सिंह के घर पर की गई है, जिन पर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। इस कार्यवाही में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे, जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाता है। यह घटना स्थानीय कानून व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ेंः Heavy Rain : आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
ये भी पढ़ेंः 'Ground Zero' से Emraan Hashmi का नया अवतार, पहुंचे Srinagar
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here