हवाई सफर करने वाले जरा दें ध्यान... 500 से अधिक Flights का बदला रूट
Tuesday, Apr 29, 2025-07:30 PM (IST)

जम्मू डेस्क : हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर सामने आई है। पहलगाम हमले के बाद जहां केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है वहीं पाकिस्तान भी पीछे हटने वाला नहीं है। भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच अब काफी फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, अब पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से 24 अप्रैल को भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने बाद 600 पश्चिम की तरफ जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं।
पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइनों को अपने एयरस्पेस का उपयोग करने पर रोक लगाने के बाद अब फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया है। इसकी चलते यूरोप, उत्तरी अमेरिका व पाकिस्तान से गुजरने वाली अन्य देशों के लिए 120 फ्लाइट को इधन भरने के लिए अतिरिक्त स्टॉप पर रुकना पड़ा। जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल के बाद से दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ, श्रीनगर से ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब, कतर, कुवैत, तुर्की, ग्रीस, जॉर्जिया सहित पूर्वी यूरोप के देशों और अमेरिका, कनाडा के लिए सभी इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस इंटरनेशनल उड़ान का रूट्स बदल गया है। ऐसे में एयरलाइनस को इंटरनेशनल के लिए फ्लाइट्स को मुंबई और अहमदाबाद का रूट बदलने के लिए मजबूह होना पड़ रहा है। इंटरनेशल ऐसे में अगर रूट बदले गए है तो हवाई किराए में वृद्धि भी हो सकती है।