Srinagar के सफर की कर लें तैयारी ! अब... इस दिन वादियों में दौड़ेगी Vande Bharat
Monday, Apr 21, 2025-05:30 PM (IST)

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर आने वाले थे और कश्मीर तक ट्रेन का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इस दौरे को रद्द कर दिया गया। अब यह दौरा अगले महीने मई में होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अगले महीने मई में जम्मू कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। दौरे की तारीख प्रधानमंत्री के शेड्यूल और मौसम आदि घटकों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से तय की जाएगी। उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के अपने दौरे के दौरान श्री माता वैष्णों देवी के आधार शिविर कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi में भक्तों की भारी भीड़...गुलजार हुए बाजार, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
वंदे भारत ट्रेन के रवाना होने के साथ ही कश्मीर रेल लिंक के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगा और इससे कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रियासी में बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का भी निरीक्षण करना है। श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के स्टेडियम में प्रधानमंत्री को जन सभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम 19 अप्रैल को रखा गया था। इन कार्यक्रमों के स्थगित होने के बाद अब प्रधानमंत्री की यात्रा के नए शेड्यूल के जारी होने के बाद ही कार्यक्रमों की नई रूपरेखा सामने आ पाएगी। उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर का आखिरी बार दौरा सितम्बर 2024 में विधानसभा चुनाव के दौरान किया था।
ये भी पढ़ेंः Jammu में खौफनाक घटना... शरेआम काटी युवक की बाजू... CCTV में कैद मंजर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here