बारिश से सड़कें जलमग्न, घरों में भरा पानी, लोग हुए परेशान

Thursday, Aug 15, 2024-04:08 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर) : जम्मू संभाग में आज सुबह हुई जोरदार बारिश ने इलाके में प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। दरअसल सुबह हुई बरिश में इलाके में पानी भर गया । जहां एक तरफ सड़कें जल मग्न हो गईं, वहीं  घरों में पानी घुसने से निवासियों को इस मुसीबत से दो-चार होते हुए देखा गया। 

ये भी पढे़ें:  स्वतंत्रता दिवस: पड़ोसी देश के आतंकी मंसूबों को J&K में कभी सफल नहीं होने देंगे:  LG सिन्हा

खौड़ के खरड़ गांव में विकास कार्यों के बाद पानी की निकासी नहीं होने से स्थानीय लोगों के घरों में पानी घुस गया। घरों में पानी दाखिल होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं घरों में खाना तक नहीं बन पाया। लोगों ने कहा कि पानी घर के अंदर दाखिल होने से उनका घरेलू सामान खराब हो रहा है। उन्होंने प्रशानसन से मांग  की है कि पानी की निकासी के लिए व्यवस्था की जाए ताकि उनकी परेशानी कम हो पाए।

ये भी पढे़ंः  Court Order: चुनावों से पहले फारूक अब्दुल्ला को बड़ी राहत, High Court ने दिया ये आदेश


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News