हर घर नल योजना ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें क्या है पूरा मामला

Wednesday, Jul 17, 2024-11:05 AM (IST)

परगवाल(रोहित मिश्रा): हर घर नल योजना के तहत परगवाल के गांव में पानी की पाइप डाली गई ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके। 8 महीने हो चुके हैं एक तो लोगों को घर में स्वच्छ जल नहीं मिल रहा और दूसरा गालियों की हालत बद से बदतर कर दी गई है। सड़कों की टाइल उखाड़ दी गई है। अब उन पर मरम्मत का काम भी नहीं हो पा रहा जिससे लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू में इस साल हुए इतने आतंकी हमले, पढ़ें किस हमले में गईं कितनी जानें

जानकारी के अनुसार पानी की पाइपिंग डालने के लिए दोनों तरफ से सड़क उखाड़ दी गई लेकिन जल शक्ति विभाग यह भूल गया है कि अब उसे सड़क पर तारकोल भी बिछाना है। 8 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू नहीं किया गया। इस टूटी हुई सड़क के कारण 4 पहिया गाड़ी और मोटरसाइकिल चलाने वालों को भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जल शक्ति विभाग गहरी नींद में सोया है। वहीं लोगों ने अब डी.सी. जम्मू से अपील की है कि इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए।

यह भी पढ़ें :  एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिछाया जाल, रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों काबू

सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। जल शक्ति विभाग की लापरवाही की वजह से दुकानदारों और पैदल चलने वाले लोगों को भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से दुकानदारों को भी डर रहता है कि गाड़ी से पत्थर निकल कर शीशे टूट सकते हैं। धूल मिट्टी की वजह से दुकानें भी खराब हो रही हैं। गांव के लोगों का यह कहना है कि अगर चंद दिनों के अंदर सड़क पर दोनों तरफ तारकोल नहीं बिछाई गई तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की होगी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News