मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर, मोटरसाइकिल चालक अस्पताल में भर्ती
Monday, Jul 15, 2024-11:17 AM (IST)
कटड़ा(अमित): कटड़ा में एक सड़क हादसा हो जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 30 साल बाद होंगे इस देवी के दर्शन
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक दिनेश सेन (23) पुत्र नैनी सेन निवासी एम.पी. छतरपुर कटड़ा में एक ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। जब चालक बालनी चेक पोस्ट के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर ऑटो से हो गई। इस दौरान वह गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथिमक उपचार के बाद जी.एम.सी. जम्मू रेफर कर दिया गया है।