वाहन चालकों को राहत, बारिश में टूटी इस अहम सड़क पर यातायात फिर से बहाल

Wednesday, Sep 10, 2025-05:30 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): हाल ही में हुई भीषण बारिश के कारण पूरनाबहादुर-ठंडी कासी सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया था। यह सड़क कई गांवों और एलओसी (Line of Control) पर स्थित सेना की चौकियों को जोड़ने वाली जीवनरेखा मानी जाती है। सड़क टूटने से इलाके में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया था।

PunjabKesari

ऐसे मुश्किल हालात में 58 आरसीसी (रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी) ने तेजी से काम करते हुए सड़क को बहाल किया। यह कंपनी 31 बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स के अंतर्गत काम करती है और इसका संचालन प्रोजेक्ट संपर्क के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर आर. के. मिश्रा की देखरेख में किया गया। सिर्फ कुछ ही समय में 58 आरसीसी की टीम ने 70 मीटर लंबा डायवर्जन बनाकर लोगों और सेना के लिए आवाजाही शुरू कर दी।

PunjabKesari

इस त्वरित कार्रवाई से न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही फिर से शुरू हुई, बल्कि सुरक्षा बलों के लिए भी जरूरी संपर्क बहाल हो गया। यह काम बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन की दूरदराज इलाकों की सेवा और देश की सुरक्षा जरूरतों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News