क्या आपने कभी सुना है Red और Pink Money के बारे में, जानें क्या है इनका राज
Monday, Jul 28, 2025-05:08 PM (IST)

जम्मू डेस्क : लोगों ने अक्सर ब्लैक मनी (Black Money) यानी कि काला धन का नाम ही सुना होगा, जोकि नोटबंदी के दौरान भी काफी चर्चा में रहा। लेकिन आपने कभी 'रेड मनी' (Red Money) और 'पिंक मनी' (Pink Money) के बारे में सुना है? आज हम आपके इन तीनों के बारे में जानकारी साझा करेंगे। आपको ये भी बता दें कि, तीनों ही प्रकार के धन अवैध हैं और किसी भी देश की अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था और समाज के लिए हानिकारक साबित होते हैं।
काला धन (Black Money)
ब्लैक मनी यानि की काला धन वह पैसा है, जिसे अवैध तरीकों से कमाकर सरकार से छिपाया जाता है। इसमें टैक्स चोरी, रिश्वत, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से प्राप्त आय शामिल होती है और हां इसका लेन-देन अक्सर नकद में किया जाता है ताकि इसकी पहचान और ट्रैकिंग कठिन हो। भारत सरकार ने इस काले धन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी, जीएसटी (GST) और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून जैसे कदम उठाए।
लाल धन (Red Money)
Red Money यानि की लाल धन भी अवैध कमाई है, लेकिन यह विशेष रूप से आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा होता है। इसका नाम ‘रेड’ (लाल) इसलिए पड़ा क्योंकि लाल रंग समाज और अर्थव्यवस्था के लिए खतरे और हिंसा का प्रतीक है। रेड मनी का इस्तेमाल अक्सर आतंकी फंडिंग, संगठित अपराध और अन्य गंभीर गैरकानूनी गतिविधियों में होता है, जो अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है।
गुलाबी धन (Pink Money)
पिंक मनी वह धन है, जोकि ड्रग्स के कारोबार, नशीले पदार्थों की तस्करी या अवैध जुए जैसी गतिविधियों से कमाया जाता है। यह समाज पर गंभीर प्रभाव डालता है क्योंकि यह नशे की लत, जुए की प्रवृत्ति और सामाजिक-आर्थिक समस्याओं को बढ़ावा देता है। ऐसे कमाई समाज पर गहरा नकारात्मक प्रभाव डालती है क्योंकि ये नशे के कारोबार, नशे की तस्करी व जुए आदी से कमाया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here