Kathua Encounter के बाद Jammu में Red Alert जारी, चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल

Friday, Mar 28, 2025-12:33 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबल के 3 जवान शहीद हो गए। इसी के मद्देनजर जम्मू में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : एक साथ 4 छुट्टियां, कर्मचारियों में खुशी का माहौल

जानकारी के अनुसार 2 बड़े त्यौहार ईद और नवरात्रों जो कुछ दिनों के बाद पूरे हिंदुस्तान में मनाए जाएंगे। इनके मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा डोगरा चौक में आज एक नाका लगाकर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। इस चैकिंग अभियान दौरान वाहनों की डिक्की और ऑटो वालों की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई ऐसी वस्तु ना हो जिससे हानि हो।

 

यह भी पढ़ेंः Breaking : आतंकियों के निशाने पर था यह National Highway, सुरक्षाबलों ने साजिश को किया नाकाम

इसी को लेकर जम्मू पुलिस हाई अलर्ट पर है और जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। आज जिन वाहनों के नंबर प्लेट पर ब्लैक कलर के टेप लगाकर अपने नंबर छुपाए हैं उन्हें भी जम्मू-कश्मीर पुलिस जब्त कर रही है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि अगर यह कुछ गलत काम करके भाग जाए तो उनके नंबर ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है। इस तरह की जिन्होंने भी नंबर प्लेट पर ब्लैक टेपिंग की है उनकी गाड़ियों को जब्त किया जाता है। पुलिस का यह भी कहना है जिन युवाओं ने नंबर प्लेट पर ब्लैक टेपिंग लगाई हुई है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News