Rajouri News: लोक सभा चुनावों को लेकर सैनिक बल सतर्क, निकाला रूट मार्च

3/30/2024 6:55:08 PM

राजौरी (शिवम बशी) : लोक सभा चुनावों के मद्देनजर इलाके में शांति बनाए रखने के लिए व चुनावों को योजनाबद्ध तरीके के निपटाने के लिए सैनिकों को उचित रूप से परिचित कराया जा रहा है। इसी मकसद हेतु सुरक्षा बलों ने शनिवार को राजौरी के मुख्य शहर क्षेत्र और परिधीय स्थानों में रूट मार्च किया। इसके साथ ही मार्च से पहले विशेष रूप से लोकसभा चुनावों में लोगों की सुरक्षा को यकीनी बवनाने के लिए बल की एक सामान्य ब्रीफिंग भी की गई।

ये भी पढ़ेंः-  Jammu-Kashmir: राजौरी में फिर दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान किया तेज

जानकारी के अनुसार इस मार्च में जम्मू और कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, अन्य केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। यह रूट मार्च जिला पुलिस लाइन राजौरी से शुरू हुआ और पांजा चौक, सलानी पुल, तारिक पुल, वर्कशॉप पुल, मुख्य बस स्टैंड, गुज्जर मंडी क्षेत्र से होकर गुजरा।

ये भी पढ़ेंः- Shrinagar:कुख्यात ड्रग तस्कर पर चला पुलिस का हंटर, लिया सख्त Action

पुलिस के साथ-साथ अन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस रूट मार्च का नेतृत्व किया, जो पर्याप्त क्षेत्र पर प्रभुत्व के साथ-साथ सैनिकों को क्षेत्र से परिचित कराने के अभ्यास का एक हिस्सा था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News