Rajouri में दुखद हादसा, 18 वर्षीय क्रिकेटर की दर्दनाक मौत
Sunday, Jul 27, 2025-02:41 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी) : राजौरी जिले से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां के मुनव्वर तवी नदी में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्षित शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी चन्नी सुंदरबनी के रूप में हुई है। इस दुखद घटना में परिवार व स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्षित सुबह नदी में नहाने गया था, जहां अचानक वह पानी के तेज बहाव में बह गया और डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसके बाद उसका शव नदी से बरामद कर सुंदरबनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम जैसी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Poonch: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
लक्षित शर्मा अपने क्षेत्र में एक होनहार क्रिकेटर के रूप में जाना जाता था और क्रिकेट के प्रति उसकी लगन व मेहनत ने उसे भविष्य का उभरता सितारा बना दिया था।
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here