Iran–Israel तनाव के बीच Srinagar में  विरोध-प्रदर्शन, सरकार पर लगाए आरोप

Sunday, Jun 15, 2025-04:46 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं। इसी बीच इन दोनों देशों में पढ़ने गए जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों की जान जोखिम में फंसी हुई है जिसके चलते उनके माता-पिता के दिल यहां बेचैन हुए पड़े हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनके बच्चे किसी हमले का शिकार न हो जाएं । इसी के चलते पैदा हुई अनिश्चित स्थिति को लेकर श्रीनगर स्थित प्रेस कॉलोनी में लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। ईरान में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच फंसे हुए हैं।

PunjabKesari

 पीड़ित अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बच्चों को निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं और सरकार से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की सुरक्षित और शीघ्र भारत वापसी सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ेंः  J&K : धूल भरी आंधी के साथ बारिश !  इस तारीख से होगी Monsoon की शुरुआत

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News