Rajouri में बिगड़ा माहौल, सड़कों पर उतरे लोग, पढ़ें...

Saturday, Feb 08, 2025-11:41 AM (IST)

राजौरी: राजौरी शहर के अब्दुल्ला पुल को बंद कर व्यापारी वर्ग द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और बीच सड़क पर टायर फूंक कर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई।

जानकारी के अनुसार 3-4 दिन से राजौरी बाजार व आसपास के इलाकों में स्थित कीटनाशक दवाइयों को बेचने वाली दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया था, क्योंकि बधाल इलाके में हुई रहस्यमयी 17 मौतों के उपरांत प्रशासन हरकत में आया हुआ है।

यह भी पढ़ेंः National Highway पर तड़प-तड़प कर मरा युवक, लोग देखते रहा तमाशा

प्रशासन हर एंगल से इन मौतों पर से पर्दा उठाने के लिए मेहनत कर रहा है। वहीं शुक्रवार को यह युवा नौजवान दुकानदार जब प्रशासन के अधिकारी अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पास गए तो वहां पर उन्होंने अपना पक्ष रक्षा। उनके अनुसार प्रशासन के अधिकारी द्वारा उन्हें सही ढंग से जवाब नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्होंने अब्दुल्ला पुल बंद कर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः Doda Accident Update : मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक इतने लोगों ने तोड़ा दम

उनकी मांगें थीं कि बंद दुकानों के दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। उनके व्यापार को नुकसान हो रहा है और जो सैंपल दुकानों से लिए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक पर लैब में टैस्ट किया जाए, ताकि जल्द रिपोर्ट आ सके। साथ ही दुकानें खुल सकें।

यह भी पढ़ेंः जेल में भूख हड़ताल पर बैठे MP Rashid की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए और पुल पर आवाजाही शुरू हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News