J&K: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त
Saturday, Jul 12, 2025-06:25 PM (IST)

गांदरबल (मीर आफताब): गांदरबल पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में रह रहे तीन आतंकियों की 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई एफआईआर नंबर 48/2009 के तहत की गई है, जो खीरभवानी थाने में यूएपीए (UAPA) की धारा 13 के अंतर्गत दर्ज है।
जिन आतंकियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- फारूक अहमद राथर, पुत्र अब्दुल आहद राथर, निवासी कुराग, गांदरबल
- नूर मोहम्मद पारे, पुत्र अब्दुल आहद पारे, निवासी हटबुरा, गांदरबल
- मोहम्मद मकबूल सोफी, पुत्र ग़ुलाम मोहम्मद सोफी, निवासी खुरहामा, गांदरबल
इन तीनों के नाम पर कुल 09 कनाल और 1.5 मरला ज़मीन थी, जिसे पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट के आदेश पर जब्त किया गया। यह आदेश एनआईए एक्ट के तहत नामित विशेष न्यायाधीश (अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) द्वारा जारी किया गया था।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है जो देश की एकता और सुरक्षा के खिलाफ काम कर रहे हैं। गांदरबल पुलिस आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ कड़ी नीति पर काम कर रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। गांदरबल पुलिस ने कहा कि वह जिले में शांति, सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here