इस कुख्यात ड्रग तस्कर पर पुलिस का Action, जब्त की करोड़ों की प्रॉपर्टी

Monday, Jul 15, 2024-11:38 AM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी मुहिम लगातार जारी है। राजौरी को ड्रग के खतरे से मुक्त करने के प्रयास में पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर पर कार्रवाई की। इसी कार्रवाई के चलते उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। नशा तस्कर का नाम बसीद अली बताया जा रहा है जो कि राजौरी शहर के वार्ड नंबर एक का निवासी है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 30 साल बाद होंगे इस देवी के दर्शन

एस.एस.पी राजौरी रणदीप कुमार की निगरानी में ए.एस.पी मुसादिक बसु, डी.एस.पी मुख्यालय अश्विनी शर्मा, एस.एच.ओ राजौरी एजाज वानी के नेतृत्व में राजौरी पुलिस द्वारा खेओरा राजौरी में एक और कुख्यात ड्रग तस्कर की संपत्ति अटैच की गई।

यह भी पढ़ें :  जम्मू के इन इलाकों में पैर पसार रहा आतंक, सुरक्षा एजेंसियां ​​High Alert पर

मामले की जानकारी देते अधिकारी ने बताया कि आरोपी इलाके का एक जाना-माना ड्रग तस्कर है। उसका नाम राजौरी के पुलिस थानों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.एस.डी.एस.) अधिनियम के तहत दर्ज एफ.आई.आर. में दर्ज है। कार्यकारी मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस टीम ने कार्रवाई की और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 68 (ई) (एफ) के तहत आवासीय परिसर की संपत्ति जब्त की।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News