कोख में मासूम लिए दुनिया को अलविदा कह गई महिला, डॉक्टर की लापरवाही ने उजाड़ दिया परिवार
Thursday, Feb 20, 2025-11:33 AM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): जी.एम.सी. राजौरी में गुरुवार सुबह एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका की पहचान किरण देवी पत्नी यशपाल, निवासी सवारी, राजौरी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में ताजा बारिश और बर्फबारी से सुहावना हुआ मौसम, पढ़ें आगे का Weather Update
बताया जा रहा है कि किरण देवी को इलाज के लिए GMC राजौरी लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः शादी से लेकर तीर्थयात्रा तक Jammu Kashmir में मिलेगी हर जगह, CM Omar ने Tourists को किया Invite
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए GMC राजौरी के प्रिंसिपल डॉ. ए.एस. भाटिया ने 5 डॉक्टरों की एक जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी यह जांच करेगी कि क्या वाकई डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है या नहीं।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi पर ताजा Snowfall, खूबसूरत नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
फिलहाल प्रशासन ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर प्रदर्शन को शांत करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here