तपा देने वाली गर्मी में रिकॉर्ड तोड़ रहा Powercut, लोगों का हो रहा हाल बेहाल

Thursday, Jun 20, 2024-12:40 PM (IST)

साम्बा: रिकार्ड तोड़ गर्मी में जिले के विजयपुर कस्बे और आसपास के क्षेत्रों के लोग अभूतपूर्व बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में बिजली कटौती ने तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं जिससे लोगों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। भीषण गर्मी में लोगों को रात-रात भर बिजली नहीं मिल रही है और दिन में भी लंबे कट लगाए जा रहे हैं। कभी 33 केवी लाइन में फॉल्ट तो कभी 132 केवी लाइन में गड़बड़ी के चलते बिजली नदारद रहती है। दोनों लाइनें ठीक हों तो कभी ग्रिड स्टेशन में तो कभी लोकल रिसीविंग स्टेशन में गड़बड़ी आ जाती है।

यह भी पढ़ें :  Kashmir Breaking : जेल में हुआ Blast, मौके पर मच गई अफरा-तफरी

सबकुछ ठीक हो तो गली-मोहल्लों के ट्रांस्फार्मर जल जाते हैं। कुल मिला कर कहें तो इलाके में बिजली सप्लाई का ढांचा पूरी तरह चरमरा कर रह गया है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली न होने के कारण पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। लगातार सप्लाई ठप्प रहने से इंवर्टर भी पूरी तरह डिस्चार्ज हो गए हैं। रेफ्रिजरेटर्स में रखा दूध-दही व अन्य खने-पीने का सामान आए दिन खराब हो जाता है जिसे फेंकना पड़ता है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News