Udhampur में कांवड़ यात्रा का पोस्टर लांच, इस दिस से शुरू होगी यात्रा

6/14/2024 6:23:43 PM

ऊधमपुर : जिला सूचना अधिकारी ऊधमपुर राजेंद्र डिगरा ने एडवोकेट सुहानी कटोच की उपस्थिति में ‘कांवड़ यात्रा’ का पोस्टर लांच किया है। पोस्टर का लोकार्पण जिला सूचना केंद्र में किया गया, जहां कांवड़ यात्रा के आयोजक एवं एन.जी.ओ. ‘करम करते चलो’ के अध्यक्ष विकास कुमार महासचिव मोहित सिंह, राकेश कुमार, सुनील गुप्ता, कुलदीप शर्मा, रमेश कुमार, दीपक सिंह, अर्पणा सिंह, रितु सिंह, अजय और यशपाल भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में बस पर आतंकी हमले में घायल 7 तीर्थयात्री लौटे घर, बताई आपबीती

यहां यह बताना उचित होगा कि कांवड़ यात्रा 22 जून 2024 को दंदयाल शनि मंदिर वार्ड नंबर 21 ऊधमपुर से हरिद्वार और हरिद्वार से अमरनाथ जाएगी। डी.आई.ओ. ने जिला ऊधमपुर से इस यात्रा का आयोजन करने के लिए आयोजकों की सराहना की तथा उन्हें सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News