Katra: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर घोड़ा चालक को दबोचा, मामला दर्ज
Saturday, May 17, 2025-05:54 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : कटड़ा पुलिस ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अवैध रूप से कार्य कर रहे घोड़ा चालक को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरे के पहचान पत्र पर वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर कार्य कर रहा था। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक पुत्र नूर जमाल निवासी डंगा कोर्ट के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Akhnoor में बम का धमाका, दूर-दूर तक फैली दहशत
बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भी सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं, ऐसे में यात्रा मार्ग पर कार्य करने वाले हर घोड़ा व पिट्ठू चालक के पहचान पत्र की जांच समय-समय पर की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here