Udhampur में युद्ध से निपटने की तैयारी ! एक साथ कई युवा पहुंचे अस्पताल
Friday, May 09, 2025-05:26 PM (IST)

ऊधमपुर : पाकिस्तान के साथ पैदा हुए युद्ध जैसे हालात को देखते हुए शुक्रवार को चनैनी-घोरडी के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया करीब 50 युवाओं के साथ जीएमसी ऊधमपुर पहुंचे तथा वहां पर अपना ब्लड टेस्ट करवाया। ताकि युद्ध के दौरान घायल होने वालों को जरूरत पड़ने पर खून उपलब्ध करवाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः J&K: पाकिस्तानी हमलों के बीच सीमा पर बड़ी हलचल, BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर
वहीं इसकी जानकारी देते हुए चनैनी-घोरडी के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने बताया कि पाकिस्तान के साथ उपजे युद्ध जैसे हालात को देखते हुए गत दिन लाटी में 100 के करीब युवाओं द्वारा अपना ब्लड टेस्ट करवाया था जबकि चनैनी में करीब 50 युवाओं द्वारा ब्लड टेस्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि आज उधमपुर में स्थित जीएमसी भी युवाओं द्वारा ब्लड टेस्ट करवाया गया। उनका कहना था कि उनके द्वारा युवाओं की एक टीम बनाई गई है जो युद्ध में घायल होने वालों जरूरत पड़ने पर खून देगी। उन्होंने कहा कि हम सब को युद्ध को लेकर अपनी-अपनी भूमिका निभानी है तथा एकजुट होकर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह युद्ध लड़ना है तथा पाकिस्तान को सबक सीखाना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here