Jammu : गाड़ी की तलाशी लेने पर उड़ गए होश, पुलिस ने चालक को किया काबू
Wednesday, Mar 19, 2025-06:12 PM (IST)

उधमपुर: नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए उधमपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार से 2 बोरियों में छिपा कर ले जाई जा रही करीब 40 किलो अफीम बरामद की है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोग न जाएं इस ओर, जारी हुई Advisory
जानकारी के अनुसार थाना उधमपुर की एक टीम जखैनी नाका पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस जांच के दौरान कश्मीर की तरफ से उधमपुर की ओर आ रही एक टाटा एस गाड़ी नंबर (यू.पी,12,ए.टी-6380) को पुलिस ने रोका। उक्त वाहन को हसीन पुत्र नफीस, निवासी बाघरा, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश चला रहा था। वाहन की तलाशी के दौरान पीछे खाली सब्जी के डिब्बों के अंदर प्लास्टिक की दो बोरियां मिली पड़ीं। बोरियों की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 40 किलो अफीम जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन उधमपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: पहले किया लड़की को Kidnap फिर कर दिया ये कांड... आरोपी ने पूछताछ में किए खुलासे
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here