Poonch: 300 फीट तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरे युवा, दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश, देखें तस्वीरें
Sunday, Jan 25, 2026-06:58 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : गणतंत्र दिवस से पहले पुंछ नगर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया, जब युवा समीति पुंछ की ओर से 300 फीट लंबे तिरंगे के साथ भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैंकड़ों की संख्या में युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों ने भाग लेकर एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का मजबूत संदेश दिया।
युवा समीति पुंछ की तरफ से रविवार को देर शाम को पुंछ नगर में एक भाव्या तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में नगर स्थित कृष्ण चन्द्र पार्क में सैंकड़ों की संख्या में सभी समुदायों के लोग, युवा, बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं एकत्र हुईं। जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समीति के अध्यक्ष भानू दत्ता और अक्षित खजूरिया ने की, जबकि RSS के विभाग प्रचारक मोहेन्द्र, सुरजन सिंह और जिला सनातन धर्म सभा के प्रधान क्षेत्रपाल इसके मुख्यातिथि रहे और भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू किया। जिसके उपरांत कृष्ण चन्द्र पार्क से तीन सो फिट लम्बे तिरंगे झंडे के साथ रैली निकाली जो नगर के विभिन्न भागों से होती हुई चिल्ड्रन पार्क पुरानी पुंछ पहुंच कर सम्पन्न हुई।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
